रिश्वतखोरों की अब खैर नहीं ! बस ACB की इस हेल्पलाइन नंबर पर करना होगा कॉल
Zee Rajasthan Web Team
Jan 21, 2025
हनुमानगढ़ में मंगलवार को ACB ने एक पोस्टर का विमोचन किया.
पोस्टर में रिश्वतखोरों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए है.
पोस्टर में हेल्पलाइन नंबर 1064 व व्हाट्सप्प नंबर 9413502834 दिया गया है.
अगर आपसे कोई रिश्वत मांगता है, तो उसकी शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं.
एसीबी DYSP नरेश गेरा ने कहा कि अक्सर लोग शिकायत करने से कतराते है.
लेकिन जब तक वे शिकायत नही करेंगे तो भ्र्ष्टाचार और भृष्टाचारियों को और बढ़ावा मिलता रहेगा.
एसीबी DYSP ने भरोसा दिलाया कि बेखौफ शिकायत करें, कार्रवाई जरूर होंगी.
इस मौके पर विनीत बिश्नोई, विकास जुनेजा, बलजिंन्द्र सिंह, विनोद ढूढाणी, रमित डिंपल जिंदल सहित व्यापारी गण मौजूद रहे.
यह जानकारी हनुमानगढ़ संवाददाता विश्वास कुमार द्वारा दी गई है.
VIEW ALL
Khairthal News: बाल्टी भरकर गुजरात ले जा रहे थे शराब, पुलिस भी देखकर रह गई दंग
Read Next Story