जयपुर में लग्जरी कारों के शौकीन चोर एक्टिव, एक महीने में 3 लग्जरी कार गायब

Zee Rajasthan Web Team
Jan 22, 2025

जयपुर में वाहन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है.

लग्जरी कार

ताज़ा मामला राजा पार्क गली नंबर 3 में एक मकान के बाहर खड़ी लग्जरी कार चोरी हो गई.

चोरों की वारदात

चोरों ने कार में सवार होकर आकर लग्जरी कार का साइड शीशा तोड़ दिया और सिस्टम बाईपास कर कार चुरा ली.

मामला दर्ज

डॉ. गुरजीत सिंह ने आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.

गैंग की गतिविधियाँ

इस गैंग ने बीते 30 दिन में तीन लग्जरी कार चुरा ली हैं.

पुलिस की नाकामी

पुलिस अभी तक गैंग का सुराग नहीं लगा सकी है.

हाईवे पर फरार

कार चुराने के बाद गैंग हाईवे पकड़कर फरार हो जाती है.

चोरों की शातिरता

चोरों ने कार का साइड शीशा तोड़कर और सिस्टम बाईपास करके कार चुराई.

पीड़ित की चिंता

डॉ. गुरजीत सिंह ने मामला दर्ज कराया है और पुलिस से जल्द से जल्द कार बरामद करने की अपील की है.

पुलिस की जांच

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी है.

नागरिकों की सुरक्षा

इस घटना ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और पुलिस को और अधिक सख्ती से काम करने की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story