पैलेस ऑन व्हील्स

विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा शाही सफर

Zee Rajasthan Web Team
Jan 30, 2025

इस ट्रेन का इतिहास

1982 में यह ट्रेन शुरू हुई थी

कहाँ से कहाँ तक चलती है ट्रेन?

दिल्ली से चलकर राजस्थान के ऐतिहासिक शहरों का भव्य सफर कराती है.

कितना है ट्रेन का किराया?

एक टिकट की कीमत ₹6 लाख से ₹20 लाख तक.

अभी कहाँ है ट्रेन?

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन जयपुर पहुँच चुकी है

शाही मेहमानों से गुलजार ट्रेन!

पैलेस ऑन व्हील्स पर इस बार 9 देशों के 57 पर्यटक.

सबसे ज्यादा अमेरिका से!

32 अमेरिकी पर्यटक हैं इस बार शाही ट्रेन में.

ब्रिटेन पर्यटक भी मेहमान

6 ब्रिटिश नागरिक कर रहे इस ट्रैन का सफर.

कनाडा से पर्यटक?

इस सफर में कनाडा से भी 3 आये हैं.

ये देश भी हुए शामिल!

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से 2-2, जर्मनी और वियतनाम से 1-1 यात्री आए.

भारतीय यात्रियों ने भी उठाया आनंद!

9 भारतीयों ने भी इस शाही सफर का लुत्फ उठाया.

पैलेस ऑन व्हील्स: एक यादगार अनुभव!

क्या आप भी इस शाही ट्रेन से सफर करना चाहेंगे?

VIEW ALL

Read Next Story