Cleaning Tips: वॉशिंग मशीन भूलकर भी न धोएं ये चीजें, लग जाएगी हजारों की चपत

Pratiksha Maurya
Nov 27, 2024

स्विमसूट्स

स्विमसूट्स और लिंगरी जैसे नाजुक कपड़े वॉशिंग मशीन में धोने से खराब हो सकती है.

बड़े और भारी गद्दे

गद्दे, तकिये, और भारी बिस्तर कवर वॉशिंग मशीन में धोने से मशीन में दबाव पड़ सकता है, जिससे मशीन खराब हो सकती है.

जूते या सैंडल

वॉशिंग मशीन में जूते धोने से जूते खराब हो सकते हैं और मशीन को भी नुकसान हो सकता है.

उधड़े हुए या खराब कपड़े

अगर कपड़े पहले से ही उधड़े हुए हैं या उनमें छेद हो, तो उन्हें वॉशिंग मशीन में डालने से वो और ज्यादा खराब हो सकते हैं.

ऊनी कपड़े

ऊनी कपड़े वॉशिंग मशीन में धोने से सिकुड़ सकते हैं या उनकी बनावट खराब हो सकती है.

टाइट और स्ट्रेच वाले कपड़े

स्ट्रेच वाले कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोने से उनका आकार बिगड़ सकता है.

बैग्स या पर्स

पर्स, हैंडबैग्स या अन्य बड़े बैग्स वॉशिंग मशीन में धोने से उनकी बनावट खराब हो सकती है.

बेड शीट्स और बाथ टॉवेल्स

भारी बिस्तर कवर, बेडशीट्स और बाथ टॉवेल्स को वॉशिंग मशीन में धोने से मशीन की मोटर पर अधिक दबाव पड़ सकता है. मशीन खराब भी हो सकती है.

वाशिंग हैक

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इन चीज़ों का ख्याल रखें, ताकि न सिर्फ कपड़े अच्छे बने रहें बल्कि आपकी मशीन भी लंबे समय तक सही तरीके से काम करें.

VIEW ALL

Read Next Story