राजस्थान का एक ऐसा मामला जिसपर यकीन करना होगा मुश्किल..विद्यार्थियों को सफलता का रास्ता दिखाने वाले शिक्षक आज खुद अपनी एक मांग को लेकर मुर्गा बनते हुए नजर आ रहे हैं, जी ये घटना हमारे राजस्थान की है जहाँ के शिक्षा संकुल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है..पदोन्नति के सेवा नियमों में बदलाव पर बवाल खत्म नहीं हो रहा है.. पहले वरिष्ठ अध्यापकों ने नियमों में बदलाव का विरोध किया.और शिक्षा विभाग ने डीपीसी पर रोक लगा दी.वहीं दूसरी ओर अब कला वर्ग के शिक्षकों ने संशोधित नियमों के साथ डीपीसी करने और पदोन्नति का लाभ देने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है. पिछले 8 दिन से ये लोग अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं..धरने पर कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आज धरने में मौजूद शिक्षकों ने मुर्गा बनकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की.इन लोगों का कहना है कि सरकार ने पदोन्नति सेवा नियमों में जो बदलाव किए हैं.. उन्हें लागू किया जाए और रोकी गई डीपीसी शुरू कर पदोन्नति का लाभ दिया जाए