Rashifal Today, 14 December: मेष राशि आज जो भी कार्य अपने हाथ में लेंगे वो पूरा होगा. वृषभ राशि आज आपको आर्थिक लाभ होगा. मिथुन राशि आज करियर से जुड़ा कोई भी फैसला न लें. कर्क राशि आज भाग्य आपका साथ देगा. सिंह राशि आज परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा. कन्या राशि आज किसी प्रकार के तनाव से घिरे रहेंगे. तुला राशि आज का दिन समय रहेगा. वृश्चिक राशि आज का दिन आर्थिक लाभ देने वाला है. धनु राशि आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. मकर राशि नौकरी बदलने से पहले अच्छे से विचार करें. कुंभ राशि आपको आर्थिक लाभ होगा. मीन राशि आज आप कुछ मायूसी के मूड में रहेंगे. देखिए आज का राशिफल-