Rajsmand news: राजसमंद के आमेट क्षेत्र के आगरिया के गौशाला मार्ग पर रात्रि के समय में 3-4 पैथर सड़क पर अठखेलियां करते नजर आए. यह सारा मामला वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि आगरिया क्षेत्र मार्बल क्षेत्र होने से यहां काफी जगह डंपिंग यार्ड बने हुए हैं. और उन डंपिंग यार्डों में पैंथर काफी संख्या में रहते हैं. उन्होंने बताया कि यहां काफी श्रमिक काम करते हैं, और हर समय उन्हें जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है. गौशाला मार्ग पर बने डंपिंग यार्ड में करीब 6 से 7 पैंथर के रहने की जानकारी है. इसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग को भी अवगत कराया गया है. लेकिन वन विभाग गंभीर नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें खेतों पर आने जाने के लिए रात्रि के समय में भी काफी खतरा बना रहता है .