Rajasthan Weather : प्रदेश में एक के बाद एक आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. फरवरी के आखिरी सप्ताह से लेकर पूरे मार्च महीने में और अब अप्रैल माह में भी मौसम में बदलाव लगातार जारी है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से प्रदेश में प्रवेश कर गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मध्यम से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. इस सिस्टम के असर से जयपुर, अजमेर, जोधपुर, और शेखावाटी क्षेत्रों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. जिससे इन जिलों में दोपहर बाद और रात के समय तेज हवा और बरसात होने की संभावना है. कल 4 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद तेज हवाएं और बरसात की चेतावनी जारी की गई है. 5 अप्रैल को बीकानेर संभाग को छोड़कर प्रदेश के सभी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा.