Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा और चोरासी से बीएपी विधायक राजकुमार रोत के बीच जुबानी जंग चल रही है. विधायक गणेश घोगरा ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि गहलोत सरकार जब संकट में थी तब बीटीपी विधायक राजकुमार और रामप्रसाद ने तत्कालीन सीएम गहलोत को समर्थन देने के बदले 25 - 25 करोड़ रुपए लेकर जनता और युवाओं के सपनो को बेच दिया. जबकि उन्हें समर्थन के बदले सरकार से क्षेत्र की मांगे पूरी करने की शर्त रखनी चाहिए थी.