Rajasthan Kotputli Borewell News: बोरवेल में चेतना को फंसे 7 दिन हो चुके हैं. NDRF के रैट माइनर्स पिछले 12 घंटे में केवल 4 फ़ीट तक ही अंदर से सुरंग खोद पाए हैं. अंदर खुदाई दौरान हार्ड रॉक चेतना तक पहुँचने में बाधा डाल रहा है. चेतना के परिजनों के सबद का बाँध टूटता दिखाई दे रहा है और उनका कहना है की "यह प्रशासन की लापरवाही है". (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-