Rajasthan, IPL 2024: 34 हजार दर्शकों वाला स्टेडियम हर बार फुल भर रहा है और टिकटों की मारामारी भी जबरदस्त देखने को मिल रही, टिकट विंडो पर आते ही टिकट खत्म हो जाते हैं, घंटो लाइन में लगने के बाद भी टिकट नहीं मिलने पर क्रिकेट प्रेमियों में निराशा नहीं, बल्कि और जोश बढने लगा है और क्रिकेट के दीवाने लोग रातभर टिकट विंडो के आगे सो रहे हैं, टिकट विंडो के आगे ही रात बिताकर विंडो खुलने के इंतजार करते हैं