Petrol pump strike: पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल स्थगित हो गई है. सरकार और RPDA की तीसरे दौर की वार्ता के बाद ऐलान किया. RPDA के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने घोषणा की. राजेन्द्र सिंह भाटी (Rajendra singh bhati)ने कहा 10 दिनों के लिए पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोले जा रहे हैं. अगर 10 दिनों में सरकार (Government) हमारी मांग को नहीं पूरा करेगी. तो फिर से पेट्रोल पंप का हड़ताल जारी रहेगा. दस दिन में कमेटी वैट का आकलन करेगी. कुछ देर में खुल पेट्रोल पम्प जाएंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-