भारत (India) आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. इस बीच एर वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खुब पसंद आ रही है. वीडियो पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की है. रबाब वादक सियाल खान (Siyal Khan) ने भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन (Jan Gan Man) की धुन बजाई. सियाल खान ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- सीमा पार के मेरे दर्शकों के लिए ये रहा मेरा तोहफा.