Beawar News : भारत सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की निवेश में भागीदारी बढाने और उन्हे आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये महिला सम्ममान बचत पत्र योजना प्रारंम्भ की गई है. यह योजना नारी सम्ममान एवं वित्तिय समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव योजना है. इस योजना के अंतर्गत एक माह के अल्प समय में ब्यावर मण्डल में 1 हजार 32 खाते खोले जा चुके हैं एंव सम्पूर्ण भारतवर्ष में 5 लाख से अधिक खाते खोले जा चुके हैं. अधीक्षक डाकघर विजय कुमार जैन ने बताया कि महिला सम्ममान बचत पत्र योजना की अवधि दो वर्ष की है. देखिए वीडियो-