ED Raid Rajasthan: जल जीवन मिशन में भ्रष्ट्राचार मामले में ईडी का सर्च 26 स्थानों पर ईडी ने चलाया था. सर्च अभियान काफी मात्रा में नगदी और चांदी-सोना बरामद. 6.50 करोड़ के सोना-चांदी समेत कुल 11.03 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त. 48 लाख रु बेहिसाब नगदी, 1.73 करोड़ बैंक बैलेंस समेत 2.21 करोड़ फ्रिज संपति के दस्तावेज. डिजिटल उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज जब्त. सर्च अभियान शुक्रवार को जयपुर और दौसा में चलाया गया था.