गौवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin) बीमारी से बाड़मेर (Barmer) जिले भर में हालात बेकाबू हैं. वहीं समदड़ी के सिवाना से मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई. जहां पंचायत कर्मचारियों ने असंवेदनशीलता की सारी हदें आर कर दी. ये कर्मचारी गाय की मौत के बाद. उसके शव को ट्रैक्टर के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले गए