Holi Festival 2024: होली से पहले जयपुर में पारंपरिक 'गुलाल गोटा' की तैयारियां शुरू हो गई है, वहीं एएनआई से बातचीत करते हुए कारीगर अवाज मोहम्मद ने बताया कि- "गुलाल गोटा प्राकृतिक लाख के गोले से बना होता है, जिसका वजन 5-6 ग्राम होता है, जिसे बाद में प्राकृतिक रंगों से भर दिया जाता है और 'अरारोट' से सील कर दिया जाता है, जिससे गोटे का कुल वजन 21-22 ग्राम हो जाता है। पारंपरिक रूप से बनाया जाता है शाही परिवार का यह शिल्प सात पीढ़ियों पुराना है और गुलाल गोटे की पहली खेप हर साल वृन्दावन भेजी जाती है"