Chittorgarh latest news: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनगढ़ पहुंचे. अनगढ बाउजी मन्दिर में दर्शन कर रहे हैं. दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. अनगढ़ बावजी स्थल में 1 जुलाई से सनातनी चतुर्मास कार्यक्रम चल रहा है. यहां सूरजकुंड के संत चैतन्य अवधेश ब्रह्मचारी महाराज सहित 108 संतो का प्रवास चल रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-