Baran News: बारां जिले में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बारिश से मौसम में ठंडक घुलने लगी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने लगी है. शहर समेत कई जगहों पर रोज.कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चल रहा. एमपी में हो रही झमाझम बारिश से पार्वती और परवन नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है. जलवाड़ा के समीप पार्वती नदी के देंगनी पुलिया पर जलस्तर बढ़ने से स्टेट हाईवे 72 पर चार दिनों से आवाजाही बंद है. जिससे जिला मुख्यालय से जलवाड़ा ,नाहरगढ़, गुना मार्ग बंद है. बारां शहर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव आया है. काले घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है, जिससे मौसम में ठंडक पैदा हो गई.