Baran News: बारां के छीपाबड़ौद कस्बे के बीच से गुजर रही ल्हासी नदी में मगरमच्छ आ जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. वही सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी धनराज मीणा, तहसीलदार शंभू दयाल मित्तल ने वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जल्द रेस्क्यू करवाने को कहा ताकि कोई घटना ना हो. मगरमच्छ नदी से पुरानी पुलिया के ऊपर जा बैठा जहां घंटों बैठा रहा. जिसको देखकर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की टीम ने लोगों को वहां से भगाया. वही लेखराज सहरिया नाका पभारी छीपाबड़ौद ने बताया कि वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है जल्द मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. वही लोगों को चेतावनी दी की गांव के लोग नदी के पास नहीं जाए और न ही मवेशियों को नदी के पास भेजे.