Baran News : बारां के छीपाबड़ौद उपखण्ड़ क्षेत्र के ग्राम हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति के नीचे ल्हासी नदी में कई दिनों से मगरमच्छ का आतंक देखने को मिल रहा है. मगरमच्छ गांव की सड़क पर आ रहे जिससे लोगों में दहशत का माहौल हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों ने छीपाबड़ोद वन विभाग रेंजर ओमप्रकाश शर्मा को भी दी गई है. लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया जा रहा है. अब तो मगरमच्छ का आतंक इतना बढ़ गया है कि नदी से बाहर निकल कर ल्हासी नदी की पुलिया पर पड़ा रहता है. जिसके कारण वहां से होकर आने जाने वाले राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों में डर बना हुआ है. मगरमच्छ का आतंक बालाजी के मंदिर तक छाया हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग के द्वारा जल्द मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ने की माँग की है. ताकि गांव में जो मगरमच्छ का डर है खत्म हो सके.