Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नई दिल्ली में नए बने राजस्थान भवन का शिलान्यास किया. राजस्थान भवन पीर तरह से राजस्थानी संस्कृति पर आधारित होगा . इस भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ लेटेस्ट तकनीक का भी प्रयोग होगा. इसमें नए भवन में राजस्थानी खाने का कैफेटेरिया, 89 कमरे, 40 डोरमेट्री, सीएम के लिए विशेष सुइट होगा. साथ ही सीएम ऑफिस भी एक वर्ष में बनकर तैयार होगा. जो सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ लेटेस्ट तकनीक का भी प्रयोग होगा. इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान से दिल्ली आने वाले आगंतुकों को बहतरीन सुविधाए उपलब्ध करवाई जा सके इसके लिए राजस्थान के भवन नए तरीके से बनाया जा रहा है.