Alwar News : अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर द्वितीय की टीम ने मुख्यालय के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव को छह लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी डीएसपी परमेश्वर दयाल के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया. एसीबी अलवर द्वितीय इकाई को परिवादी ने सूचना दी कि उसकी फर्म द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के किये गए निर्माण कार्यो के गुणवत्ता रिपोर्ट देने के लिए 3 करोड़ रु के बकाया बिलो की एवज में 15 लाख रु की रिश्वत की मांग की गई. जिसका सौदा दस लाख में हुआ था. जिसके तहत वह ढाई लाख रुपये पहले दे चुका है बाकी रिश्वत के पैसों के लिए परेशान किया जा रहा है. शिकायत के बाद एसीबी की उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में अलवर एसीबी की द्वितीय इकाई के उपाधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में सत्यापन कराया गया. एसीबी ने अपना जाल बिछाया और आरोपी को भवानी तोप से आगे सरस डेयरी बूथ के पास गाड़ी में शेष रकम छह लाख रु लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया.