Aaj Ka Rashifal Aries will remain upset with stomach, Taurus and Gemini will start new work आज का राशिफल कैसा रहेगा और आज किस राशि की किस्मत कैसी रहेगी, आइए जानते है सभी राशियों का राशिफल मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों का आज कैसा रहेगा भाग्य , आज कर्क राशि आत्मविश्वास भरपूर रहेगा तो सिंह राशि वाले समझदारी के साथ कठिन परिस्थितियों से भी बाहर निकल आएंगे. मेष राशि आज घर के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं वृषभ राशि आज पुराना पारिवारिक विवाद खत्म होने से परिवार में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा. मिथुन राशि आज मानसिक शांति के लिए धर्म-कर्म के कार्यों में मन लगाएं कर्क राशि आज आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. सिंह राशि आज अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. कन्या राशि आज घर में बड़े-बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें. तुला राशि आज इस सप्ताह आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग काम में अड़चनें पैदा कर सकते हैं. वृश्चिक राशि आज साझेदारी में व्यापार करते हैं, तो पार्टनर से तालमेल बनाए रखें. धनु राशि आज सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए बड़ों की सलाह लाभकारी साबित हो सकती है. मकर राशि आज अपने बच्चों के साथ समय बिताकर संबंध बेहतर करने की कोशिश करें, कुंभ राशि आज व्यापार में वृद्धि के लिए साझेदारी करने की सोच रहे हैं मीन राशि आज अटका हुआ धन वापस मिलने के योग बन रहे हैं