Rajasthan News: जालौर (Jalore News) जिले के आहोर उपखंड (Ahor) के ओडवाड़ा गांव (Odwada village) में 35 एकड़ ओरण भूमि (Oran Land) पर बने 150 से अधिक मकान व कच्चे अतिक्रमण को हाई कोर्ट के आदेश पर आज तोड़ा जा रहा है. ओडवाड़ा गांव में सुबह 7 बजे ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया गांव के सभी लोग भी पुलिस के सामने धरने पर बैठ गए लोगों ने विरोध शुरू किया पुलिस (Rajasthan Police) ने हल्का बल प्रयोग किया गावं में भारी पुलिस जाब्ता मौजूद है. देखिए वीडियो-