चोरी की नियत से गांव में घुसे युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा बर्ताव, जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202481

चोरी की नियत से गांव में घुसे युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा बर्ताव, जानकर रह जाएंगे हैरान

भींडर इलाके में देर रात संदिग्ध अवस्था में गांव में घुम रहे युवक को ग्रामीणों ने दबचों लिया और ग्रमीणों ने युवक की पहले तो जम कर धूनाई कर दी.

गांव में घुसे युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा बर्ताव

Vallabhanagar: उदयपुर के भींडर इलाके में देर रात संदिग्ध अवस्था में गांव में घुम रहे युवक को ग्रामीणों ने दबचों लिया. ग्रमीणों ने युवक की पहले तो जम कर धूनाई कर दी. वहीं बाद में उसे भींडर थाना पुलिस के हावाले कर दिया. हालांकि इस दौरान इसके कुछ साथी कार में सवार हो कर भागने में सफल रहें. ग्रामीणों की धूनाई से युवक के नाक और मूंह से खुन निकलने लग गया. वहीं इस पुरे घटना क्रम के वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढे़ं- पिता ने अपनी तीन बच्चियों को जहर देकर खुद भी निगला, पत्नी की इस हरकत से था नाराज

बताया जा रहा है कि यह मामला भींडर कस्बे के सालेड़ा गांव का है जहां देर रात ग्रामीणों की नजर गांव में घुम रहे तीन संदिग्ध युवों पर पड़ी. ग्रामीणों की नजरों से बचते हुए यह युवक चामुंडा माता के मंदिर की तरफ चले गए. युवकों की हरकत पर संदेह होने पर ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. 

इस दौरान वे कार में बैठ कर भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवका को तो पकड़ लिया, लेकिन उसके दो अन्य साथी कार में सवार हो कर वहा से भागने में सफल रहें. कार सवार युवकों को पकड़ने के लिए लोगों ने कार पर पत्थर भी फैंके लेकिन वे भागने में सफल रहें. पत्थर मारने से उनकी कार के शीशे फुट गए. हालांकि इस दौरान पकड़ में आए युवक की ग्रामीणों ने जम कर धूनाई कर दी. करीब 1 घंटे तक युवक से स्थानीय लोग मारपीट करते हुए पूछताछ करते रहें जो गांव में आने का कोई जवाब नहीं दे पाया.

ईमित्र पर की पहचान
पकड़ में आया युवक कभी अपने आप को उदयपुर के कानपुर गांव का रहने वाला बता रहा था तो कभी दूसरे गांव का, इसके बाद ग्रामीण उसे पकड़ कर गांव के चारभुजा मंदिर के पास ले गए. आधी रात को ईमित्र की दुकान खुलवाई. युवक के फिगरप्रिंट लगवाकर उसके बारे में जानकारी निकाली गई. युवक के आधार कार्ड से उसके चितौड़गढ़ जिले का होना सामने आया. इसके बाद गांव के युवकों ने उसकी और पिटाई की.

पूछताछ में युवक ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ कार में घरों में चोरी करने आए थे. लगातार पिटाई के बाद उसने दो साथियों के नाम भी ग्रामीणों को बताए. सूचना के बाद रात को ही भींडर थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और उससे पूछताछ में जो बात समाने आई उसकी भी जानकारी दे दी. युवक को हिरातस में लेने के बाद पुलिस ने होस्पीटल में उसका उपचार करवाया. पुलिस की टीम मामले में युवक से पूछताछ कर रही है. वहीं गांव से फरार हुए उसके साथियों की तलाश जारी है.

Reporter: Avinash Jagnawat

Trending news