Tonk News: एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने किया विमोचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1531210

Tonk News: एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने किया विमोचन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षार्थियों के लिए लिखी पुस्तक पर एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2023 पोस्टर का कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं टोडारायसिंह मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी व जिला प्रमुख सरोज बंसल ने विमोचन सोमवार को डाक बंगले में किया गया.

Tonk News: एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने किया विमोचन

Tonk News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षार्थियों के लिए लिखी पुस्तक पर एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2023 पोस्टर का कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं टोडारायसिंह मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी व जिला प्रमुख सरोज बंसल ने विमोचन सोमवार को डाक बंगले में किया गया.

कार्यक्रम संयोजक नीलिमा सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सन 2018 से प्रतिवर्ष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षार्थियों से वार्ता करते हैं. इस चर्चा में प्रधानमंत्री बच्चों से चर्चा करते हैं कि कैसे परीक्षा के तनाव को कम किया जा सकता है. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी ने एक पुस्तक भी लिखी है. पुस्तक का नाम एग्जाम वॉरियर्स है. 250 पृष्ठ की पुस्तक में मोदी ने बच्चों के लिए 25 महत्वपूर्ण बिन्दुओं के माध्यम से मूलमंत्र दिए हैं. कुछ अभिभावकों के लिए और कुछ शिक्षकों के लिए भी मार्गदर्शन है. जिन्हें अपना कर परीक्षार्थी अपने आप को तनाव मुक्त रखने में सफल होंगे. 

इस बार 27 जनवरी 2023 को ही परीक्षार्थियों के साथ सीधा जुडक़र मोदी चर्चा है. इसी संदर्भ में एग्जाम वॉरियर्स आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रदेश में आयोजित होगा. इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक में वर्णित मूलमंत्रों को अपनी कल्पना से चित्रों में उकेर कर रंग भरेंगे. प्रतियोगिता टोंक जिले की प्रत्येक विधानसमा स्तर पर आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता का जिला स्तरीय दायित्व नीलिमा सिंह संयोजक के रूप में निर्वहन करेंगे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के पांच शहरों में माइन्स में पहुंचा पारा, अगले 48 घंटों तक ठंड से राहत नहीं

विधानसभा टोडा मालपुरा संयोजक दिनेश कान्त पाण्डेय, उनियारा देवली चंचल गुप्ता निवाई में यशोदा शर्मा को बनाया गया. यह आयोजन समारोह पूर्वक 18 से 19 जनवरी को विधानसभा स्तर होगी एवं जिला स्तर पर टोंक में 20 जनवरी को आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम का स्थान शीघ्र निर्धारित कर सूचित किया जायेगा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना, भाजपा जयपुर सह संयोजक नरेश बंसल, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया आदि मौजूद थे.

 

Trending news