श्रीगंगानगर में महाराजा गंगा सिंह मेमोरियल का कार्य शुरू, मूर्ति अनावरण का इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1365816

श्रीगंगानगर में महाराजा गंगा सिंह मेमोरियल का कार्य शुरू, मूर्ति अनावरण का इंतजार

महाराजा गंगा सिंह के सम्मान में करीब डेढ़ साल पहलें तत्कालीन जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा शिवपुर हेड पर महाराजा गंगा सिंह मेमोरियल के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई,

श्रीगंगानगर में महाराजा गंगा सिंह मेमोरियल का कार्य शुरू, मूर्ति अनावरण का इंतजार

श्रीगंगानगरः 26 अक्टूबर 1927 को महाराजा गंगा सिंह के द्वारा शिवपुर हेड पर पूजा-अर्चना कर गंग कैनाल के जरिए पानी लाया गया था, श्रीगंगानगर की स्थापना की गई थी. महाराजा गंगा सिंह के सम्मान में करीब डेढ़ साल पहलें तत्कालीन जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा शिवपुर हेड पर महाराजा गंगा सिंह मेमोरियल के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया गया. तब से लेकर अब तक महाराजा गंगा सिंह जी की प्रतिमा को अनावरण का इन्तजार है.

तत्कालीन जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा इस जगह पर प्रतिमा के साथ साथ कैफेटेरिया और म्यूजियम बनाने की भी कल्पना की गयी थी, जिससे लोग श्रीगंगानगर के इतिहास को जान सके, इस जगह को पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जा सके. भाजपा नेता संजय मूंधड़ा ने इस कार्य के प्रति प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाये हैं. उनका कहना है कि महाराजा गंगा सिंह जी की वजह से गंगानगर की स्थापना हुई.

उन्ही के कारण इस इलाके में पानी आया और इलाका बंजर से खुशहाल हुआ. उन्होंने कहा कि पूरे बीकानेर संभाग के लोगो की महाराजा गंगा सिंह में आस्था है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस अधूरे कार्य को पूरा करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा जो कि काफी दुखद है.

तत्कालीन जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा इस कार्य की शुरुआत की गयी थी. अब स्थानीय नागरिकों द्वारा महाराजा गंगा सिंह मेमोरियल के आधे-अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया गया है. शिवपुर हेड पर निर्माण स्थल पर जनसहयोग से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि 13 अक्टूबर को महाराजा गंगा सिंह के जन्मदिवस के मौके पर प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा.

समाजसेवी और छात्र नेता मुकेश गोदारा का कहना है कि 13 अक्टूबर को महाराजा गंगा सिंह के जन्मदिवस के मौके पर इस कार्य का अनावरण किया जायेगा और ख़ास बात यह है कि इस मौके पर साधु संतो को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा.

Reporter- Kuldeep Goyal

ये भी पढ़ें- सीएम पद पर अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट के नाम के बीच, कटारिया का चुनावों में बीजेपी के चेहरे को लेकर बड़ा बयान​

 

Trending news