Sikar News: नानी बीड़ में बने डंपिंग यार्ड में कई बार लगी आग, इलाके के लोगों में भय का माहौल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2498007

Sikar News: नानी बीड़ में बने डंपिंग यार्ड में कई बार लगी आग, इलाके के लोगों में भय का माहौल

Sikar News: राजस्थान के सीकर सीकर शहर के नजदीक नानी बीड़ में पड़े कचरे व डंपिंग यार्ड में पिछले दो दिनों से कई बार आग लग चुकी है, जिससे इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, इसको लेकर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सीकर शहर के नजदीक नानी बीड़ में नगर परिषद की ओर से बनाए गए डंपिंग यार्ड व कचरे में दीपावली और अगले दिन हुई आतिशबाजी के कारण कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आई. पिछले दो दिनों से कई बार कचरे में आग लगने के कारण, जहां आस-पास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, तो वही कचरे, पॉलीथिन व प्लास्टिक की थैलियां में आग लगने के कारण इलाके में प्रदूषण का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. 

इलाके में प्रदूषण का बढ़ा खतरा
प्रदूषण से वातावरण खराब होने के कारण सालासर रोड के शास्त्री नगर सहित आसपास के इलाके के लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है. बीती रात को भी आग लगने की घटना होने पर नानी सरपंच मोहन बाजिया सहित बड़ी संख्या में आसपास के मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की ओर से नानी बीड में डाले जा रहे कचरा पर आपत्ति जताई. 

पिछले दो दिनों कई बार लग चुकी है आग
पिछले दो दिनों से कचरे में लग रही आग के कारण कई बार अग्निशमन की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर मदनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के पर्व पर हुई आतिशबाजी के चलते पिछले दो दिनों में नानी बीड में बड़े कचरे में कई बार आग जैसी घटना हो चुकी है. दो दिनों में करीब 10 दमकल की गाड़ियां को मौके पर भेजकर आग बुझाई गई.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, तेजी से गिर रहा पारा, जानें मौसम का ताजा हाल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news