Sikar News: सीकर के गोकुलपुरा थाना इलाके के जुराठड़ा गांव के पूर्व सरपंच कमलेश राव की संदिग्ध अवस्था में मिली, जिनको देख होश उड़ गए. सूचना के बाद सुबह बड़ी संख्या में पलसाना के सरकारी अस्पताल में ग्रामीणों की भी इकट्ठा हो गई.
Trending Photos
Sikar News: राजस्थान के सीकर के गोकुलपुरा थाना इलाके के जुराठड़ा गांव के पूर्व सरपंच कमलेश राव की संदिग्ध अवस्था में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद सुबह बड़ी संख्या में पलसाना के सरकारी अस्पताल में ग्रामीणों की भी इकट्ठा हो गई.
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मौका मुआइना किया. इसके साथ परिजनों के किसी अनहोनी की आशंका कि चलते घटनास्थल पर पहुंची. एसएफएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया. फिलहाल गोकुलपुरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जुराठड़ा के पूर्व सरपंच कमलेश राव देर रात अपने घर से करीब 700 से 800 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला. जिसे परिजन और पलसाना सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जिसको लिए पूर्व सरपंच कमलेश राव को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सब को पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवा या गया.
आज सुबह जब सीकर की गोकुलपुरा पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और FSL टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. वहीं, ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार पूर्व सरपंच कमलेश राव के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि कमलेश के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है. इसी कारण परिजनों ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दी है. परिजनों की आशंका के चलते ही पुलिस ने FSL टीम व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया.
वहीं, मृतक कमलेश राव के शरीर पर मिले निशान को किसी जानवर के सींग मारने से भी जोड़ा जा रहा. माना जा रहा है कि हो सकता है किसी जानवर ने सीने पर सींग से हमला किया, जिससे पूर्व सरपंच असंतुलित होकर मोटरसाइकिल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हुई हो. फिलहाल मृतक पूर्व सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
बता दें कि कमलेश राव पूर्व सरपंच सरदार राव के चचेरे भाई है. सरदार राव की साल 2017 में सुभाष बराल और लॉरेंस बिश्नोई ने संपत नेहरा और हरविंदर के जरिए हत्या करवाई थी. क्योंकि सुभाष बराल का चाचा हरदेवाराम और सरदार राव दोनों जुराठडा सीट पर दावेदारी जाता रहे थे लेकिन पंचायत उपचुनाव में सरदार राव का दबदबा बढ़ने लगा तो हरदेवाराम ने यह बात सुभाष बराल को बताई.
फिर लॉरेंस और सुभाष बराल ने मिलकर चौधरी सरदार राव की हत्या करवा दी. सरदार राव की हत्या होने के कारण ही परिजनों ने पूर्व सरपंच कमलेश राव की संदिग्ध मौत पर हत्या की आशंका जताई है, जिसके चलते पुलिस ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस के आलाअधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.