उदयपुर हत्याकांड को लेकर सवाई माधोपुर बंद का दिखा पूरा असर, लोगों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1245832

उदयपुर हत्याकांड को लेकर सवाई माधोपुर बंद का दिखा पूरा असर, लोगों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

राजस्थान के उदयपुर में हुवे कन्हैयालाल हत्याकांड मामले को लेकर आज सर्वसमाज के आहवाहन पर सवाई माधोपुर शहर पूरी तरह से बंद रहा .  हिंदूवादी संघठनो सहित व्यापारिक एंव सामाजिक संघठनो व महिलाओं एंव संत समाज का भी बंद को भरपूर समर्थन मिला, जिसके चलते शहर के मुख्य बाजारों सहित गली मोहल्ल

उदयपुर हत्याकांड को लेकर सवाई माधोपुर बंद का दिखा पूरा असर, लोगों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

सवाई माधोपुर: राजस्थान के उदयपुर में हुवे कन्हैयालाल हत्याकांड मामले को लेकर आज सर्वसमाज के आहवाहन पर सवाई माधोपुर शहर पूरी तरह से बंद रहा .  हिंदूवादी संघठनो सहित व्यापारिक एंव सामाजिक संघठनो व महिलाओं एंव संत समाज का भी बंद को भरपूर समर्थन मिला, जिसके चलते शहर के मुख्य बाजारों सहित गली मोहल्ले के प्रतिष्ठान भी पूरी तरह से बंद रहे .

बंद के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से शहर में जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा और पुलिस के आलाधिकारी लगातार शहर के अलग अलग इलाकों में गश्त करते नजर आये . बंद के दौरान विभिन्न हिंदूवादी संघठनो सहित सामाजिक व व्यापारिक संघठनों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता एंव अन्य विभिन्न संघठनो के कार्यकर्ता ,महिलाएं एंव संत समाज के लोग सड़को पर उतरे और हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोग जिला मुख्यालय की हम्मीर सर्किल पर एकत्रित हुवे ,जहाँ सर्वसमाज के लोगो ने कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोगो का काफिला जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुवे कलेक्ट्रेट के लिए रवाना.

सर्वसमाज का जुलूस हम्मीर सर्किल से रवाना होकर हम्मीर पुल ,आस्था सर्किल ,टोंक बस स्टैंड ,शर्मा होटल ,मुख्य बाजार ,अम्बेडकर सर्किल होते हुवे कलेक्ट्रेट पहुँचा ,जहाँ सर्वसमाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन एंव नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कन्हैयालाल के हत्यारों को फाँसी की सजा दिलाने की मांग की .साथ ही कन्हैयालाल हत्याकांड केस की फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है . 

शिकायत के बावजूद कन्हैयालाल की पुलिस सुरक्षा नही देने को लेकर दौसी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की है . बंद के दौरान सर्वसमाज द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस की व्यवस्था चाकचौबंद रही और शहर में चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा . बंद के दौरान हजारों की संख्या में सड़को पर उतरे सर्वसमाज के लोगो द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया . बड़ी तादात में लोगो की भीड़ होने के बावजूद बंद के दौरान निकाला गया जुलूस एंव प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा ,हालांकि इस दौरान पुलिस की व्यवस्था भी पूर्ण रुप से चाकचौबंद रही . कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में सर्वसमाज द्वारा किया गया सवाई माधोपुर बंद का आहवाहन पूर्ण रूप से और शांतिपूर्ण तरीके से सफल रहा .

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter- Arvind singh

Trending news