Pratapgarh News: धरियावद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में विराट शौर्य शतक पथ संचलन का आयोजन किया गया. संचलन के दौरान ग्रामीणों ने स्वागत द्वार बनाकर और पुष्प वर्षा करते हुए स्वयंसेवकों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के धरियावद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में विराट शौर्य शतक पथ संचलन का आयोजन किया गया. संचलन नगर के रावला बाघ बस स्टैंड से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. संचलन के दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया. संचलन के दौरान ग्रामीणों ने स्वागत द्वार बनाकर और पुष्प वर्षा करते हुए स्वयंसेवकों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया.
पूरे आयोजन के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंजायमान हो गया. इस अवसर पर घोष दल की रचनाएं, अनक, प्रणव और शंख की ध्वनियां सभी के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं. ध्वज वाहिनी ने भी उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा. स्वयंसेवकों की अनुशासित पंक्तियां और उनकी वेशभूषा ने नगरवासियों को प्रेरित किया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: घर में घुसे दो लोग, चारपाई पर सो रहे युवक को मारे धड़ाधड़ चाकू
संचलन के समापन पर आचार्य पुण्य सागर महाराज ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित किया. उन्होंने धर्म और कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए राष्ट्र रक्षा का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज में अनुशासन, समर्पण और सेवा की भावना का संचार करते हैं.
इस अवसर पर प्रतापगढ़-निंबाहेड़ा के जिला प्रचारक हेमंत और जिला कार्यवाहक पहलाद सिंह भी मौजूद रहे. दोनों ने स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए संघ के शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. कार्यक्रम में नगरवासियों और ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
पढ़िए प्रतापगढ़ की एक और खबर
Pratapgarh News: पकड़ा गया 2 किलो सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ, एक आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुहागपुरा थाना पुलिस ने दो किलो सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सुहागपुरा थानाधिकारी छबिलाल ने बताया कि 25 जनवरी को सुहागपुरा मय जाप्ते द्वारा गांव फुल्या में गश्त की जा रही थी. इस दौरान फुल्दा फंटे की तरफ से एक व्यक्ति हाथ में पीले रंग प्लास्टिक का कट्टा लेकर आता नजर आया, जो पुलिस को देखकर रास्ते बदल कर जाने लगा.
इस उक्त व्यक्ति को पुलिस जाप्ते द्वारा पकड़कर नाम पता पुछने पर उसने अपना उदयलाल पिता हकरू जाति मीणा निवासी भाटखली थाना सुहागपुरा का होना बताया, जिस पर कट्टे में क्या है पूछने पर तम्बाकू होना बताया. पुलिस जाप्ते को संदिग्ध लगने पर उक्त कट्टे को तलाशी ली गयी तो कट्टे में अवैध 2 किलो 100 ग्राम गांजा होना पाया गया.
इसके बारे में थानाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध गांजा को जब्त कर आरोपी उदयलाल को गिरफ्तार किया गया. थाना सुहागपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया और प्रकरण का अनुसंधान अरनोद थानाधिकारी हजारी लाल की और से किया जा रहा है.