Pratapgarh News: राजकीय एनएमटी कॉलेज में SFI का प्रदर्शन, खेल मैदान के बीच से बिजली लाइन डालने का किया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2421899

Pratapgarh News: राजकीय एनएमटी कॉलेज में SFI का प्रदर्शन, खेल मैदान के बीच से बिजली लाइन डालने का किया विरोध

Pratapgarh News: राजकीय एनएमटी कॉलेज में एसएफआई ने जमकर प्रदर्शन किया. सभी खेल मैदान के बीच से बिजली लाइन डाले जाने का विरोध कर रहे हैं.

Pratapgarh News: राजकीय एनएमटी कॉलेज में SFI का प्रदर्शन, खेल मैदान के बीच से बिजली लाइन डालने का किया विरोध
Pratapgarh News:  सरकारी महिला कॉलेज एनएमटी महाविद्यालय के खेल मैदान के बीच से बिजली की लाइन लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. आज एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर तथा छात्रा नेता मोनिका के नेतृत्व में एसफआई ने प्रदर्शन किया.
 
इसके बाद जिला कलेक्टर, एसई अजमेर डिस्कॉम तथा ​प्रिंसिपल को मांग पत्र दिया गया. जिसमें बताया गया कि​ खेल मैदान के बीच में बिजली के पाल लगाकर 33 केवी की हाइटेंशन बिजली के तार लगाए जा रहे है. जिससे हर समय छात्राओं के बीच भय का माहौल रहेगा.
 
वहीं इसके पास ही हॉस्टल है. जिसमें रहने वाली छात्राएं भी डर के साए में रहेगी. इसलिए बार-बार कहने के बाद भी ना तो काम रूक कर रहा है और ना ही अब तक जो पोल लगाए गए है, वो हटाए जा रहे है. इस प्रदर्शन के बाद भी यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news