Pratapgarh News: नए साल और 31 दिसंबर को हुड़दंग मचाने वालों और शराब पीकर तेज बाइक चलाने वालों पर प्रतापगढ़ में पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अधिकारियों और व्रत अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं.
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 31 दिसंबर और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रतापगढ़ शहर और जिले में कार्यक्रमों का आयोजन होता है. कई स्थानों पर इस तरह की पार्टियों मे शराब पीकर हुड़दंग करने के भी मामले सामने आते हैं.
ऐसे आयोजनों पर पुलिस की पहनी निगाह रहेगी. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से भी ऐसे लोगों पर निगाह रखेगी साथ ही शराब पीकर तेज गति से बाइक चलाने वालों लोगों को परेशान करने वालों पर भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.