Rajasthan Crime: प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका ने पहले अपने एक्स बॉयफ्रेंड को फोन कर मिलने बुलाया. फिर उसके साथ गाड़ी में बैठी और जानलेवा हमला कर दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. युवती ने अपने पूर्व प्रेमी जो नारकोटिक्स विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है, उसको मिलने के लिए बुलाया और फिर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने युवती और उसके मित्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात में काम में ली गई एसिड की बोतल, लकड़ी पर कील लगा हथियार और बाइक जब्त की है.
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुरुवार को प्रकरण दर्ज करवाया कि उसका बेटा हर्षवर्धन सिंह प्रतापगढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. उसे सूचना मिली कि उनका बेटा प्रतापगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जिस पर जानलेवा हमला हुआ है. वह तत्काल प्रतापगढ़ के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उनका बेटा भर्ती था.
उसने बताया कि दोपहर में हर्षवर्धन को प्रतापगढ़ की रहने वाली खुशी राव ने फोन कर बगवास के निकट बुलाया था. यहां पर खुशी राव एक बैग लेकर कार की पिछली सीट पर बैठ गई. कार चला रहे हर्षवर्धन सिंह को कुछ अंदेशा हो गया था. कार का एक युवक प्रियांशु पीछा कर रहा था जो खुशी का मित्र था और दोनों की मोबाइल पर चैट भी हो रही थी. इसी दौरान खुशी ने अपने बैग से लकड़ी पर कील लगा एक हथियार निकाला और हर्षवर्धन के सीने पर वार किया जिस पर वह चिल्लाया, तो युवती ने उस पर एसिड फेंक दिया. जैसे-तैसे वह कार रोक कर नीचे उतरा, तो पीछे आ रहे प्रियांशु ने उसे बाइक से कुचलने की कोशिश की. इस दौरान प्रियांशु कार के पिछले हिस्से से टकरा गया और जख्मी हो गया. बाद में मौके पर पहुंचे लोगों ने हर्षवर्धन को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में खुशी राव और उसके मित्र प्रियांशु राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. बंजारा ने बताया कि जांच में सामने आया कि प्रियांशु और उसकी मित्र खुशी राव ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हर्षवर्धन को बगवास के निकट बुलाया और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल जब्त किए हैं. साथ ही एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. मौके से एसिड की बोतल, हथियार और वारदात में काम में ली गई बाइक को भी जब्त किया है. पुलिस मामले के अग्रिम अनुसंधान में जुटी है.
रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय
ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: मंत्री संजय शर्मा की अचानक तबीयत हुई नासाज, बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!