Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1894057
photoDetails1rajasthan

राजस्थान में चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी का दांव, बीजेपी-कांग्रेस को पछाड़ा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज होती जा रही है. जहां एक ओर इलेक्शन कमिशन की फुल बेंच जयपुर पहुंच चुकी है तो वहीं जहां बीजेपी और कांग्रेस जैसी प्रदेश की प्रमुख पार्टियां उम्मीदवारों की घोषण नहीं कर पाई है तो वहीं एआईएमआईएम ने पछाड़ते हुए पहली सूची जारी कर दी है.

राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी

1/3
राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फतेहपुर विधानसभा सीट से एडवोकेट जावेद अली खान उम्मीदवार होंगे तो वहीं कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब एआईएमआईएम के उम्मीदवार होंगे. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि कामां और फतेहपुर की जनता इन दोनों उम्मीदवारों को दुआओं और मोहब्बतें से नवाजेगी.

 

फतेहपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे एडवोकेट जावेद अली खान

2/3
फतेहपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे एडवोकेट जावेद अली खान

एआइएमआइएम ने फतेहपुर विधानसभा सीट से एडवोकेट जावेद अली खान को चुनावी मैदान में उतारा है. जावेद अली मौजूदा वक्त में एआइएमआइएम के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी और प्रदेश प्रवक्ता है. मूल रूप से सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले जावेद अली खान पिछले 3 सालों से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. पिछले साल 14 सितंबर को जावेद अली ने असदुद्दीन ओवैसी को फतेहपुर में बुलाकर एक विशाल जनसभा आयोजित की थी.

 

कामां सीट से उम्मीदवार इमरान नवाब

3/3
कामां सीट से उम्मीदवार इमरान नवाब

कामां विधानसभा सीट से एआइएमआइएम ने इमरान नवाब को चुनावी मैदान में उतारा है. इमरान नवाब अलवर जिले के तिजारा के रहने वाले हैं और वह पहली मर्तबा चुनावी मैदान में किस्मत आजमाएंगे. इमरान ने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और एआइएमआइएम के स्थापना के वक्त से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. इमरान का कहना है कि वह तिजारा से चुनावी मैदान में उतरना चाहते थे, लेकिन हाई कमान ने उन्हें कामां से टिकट दिया है तो अब वह कामां सहित चुनाव लड़ेंगे.