Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2403613
photoDetails1rajasthan

Aja Ekadashi 2024: अजा एकादशी पर बन रहे हैं ये 3 बड़े संयोग, व्रत को बनाएं सफल, होंगे ये 5 फायदे

Aja Ekadashi 2024: अजा एकादशी का व्रत भाद्रपद कृष्ण एकादशी के दिन किया जाता हैं. जानें कब किया जाएगा एकदशी का व्रत, शुभ मुहूर्त और संयोग? 

29 अगस्त 2024 को अजा एकादशी व्रत

1/5
29 अगस्त 2024 को अजा एकादशी व्रत

इस साल अजा एकादशी का व्रत 29 अगस्त दिन गुरुवार को किया जाएगा. एकादशी व्रत की शुरुआत भाद्रपद कृष्ण एकादशी तिथि 29 अगस्त को सुबह 01:19 (AM) से होगी है, जो 30 अगस्त को  सुबह 01:37 (AM) पर समाप्त होगा.

बनेंगे 3 बड़े शुभ संयोग

2/5
बनेंगे 3 बड़े शुभ संयोग

इस बार की अजा एकादशी पर 3 बड़े शुभ संयोग बन रहे हैं. पहला संयोग है कि ये व्रत भगवान विष्णु को समर्पित 'गुरुवार के दिन' पड़ रहा है. दूसरा संयोग अजा एकादशी पर 'सर्वार्थ सिद्धि योग' बन रहा है. यह शाम के समय 4:39 बजे बनेगा और पारण वाले दिन 30 अगस्त को प्रात: 5:58 बजे समाप्त होगा. तीसरा संयोग व्रत वाले दिन सुबह में 'सिद्धि योग' बनेगा, जो शाम 6:18 बजे समाप्त होगा.

ऐसे करें एकादशी की पूजा

3/5
ऐसे करें एकादशी की पूजा

अजा एकादशी के व्रत में आपको सूर्योदय के बाद से पूजा-अर्चना शुरू करनी चाहिए. क्योंकि उस समय सिद्धि योग रहेगा. वहीं शुभ-उत्तम मुहूर्त सुबह में 05:58 बजे से लेकर सुबह 07:34 बजे तक है.

एकादशी पूजा के शुभ मुहूर्त

4/5
एकादशी पूजा के शुभ मुहूर्त

इस एकादशी पर चर-सामान्य मुहूर्त सुबह 10:46 से 12:22 दोपहर तक है, वहीं लाभ-उन्नति मुहूर्त 12:22 दोपहर से 01:58 दोपहर तक और अमृत -सर्वोत्तम मुहूर्त 01:58 दोपहर से 03:34 शाम तक है. अजा एकादशी के व्रत का पारण 30 अगस्त को सुबह 7:49 बजे से 8:31 बजे तक किया जाएगा.

 

एकादशी पर होंगे 5 बड़े फायदे

5/5
एकादशी पर होंगे 5 बड़े फायदे

इस व्रत को रखने से आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी. एकादशी के व्रत को करने से घर में सुख और समृद्धि आती है. भगवान विष्णु की कृपा से कर्ज से निजात मिलेगी. इस व्रत को करने से अपनी खोई हुई बहुमूल्य वस्तु को आप प्राप्त कर सकते हैं. व्रत करने से संतान सुखी रहती है, उन पर आने वाले संकट दूर हो जाते हैं.