लॉक डाउन में पता चला टैलेंट और मेड़ता की बेटी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1328037

लॉक डाउन में पता चला टैलेंट और मेड़ता की बेटी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Merta City : टाइपोग्राफीक स्केच से ढाई लाख शब्दों से जय श्री चारभुजा नाथ लिखकर,  7 फीट लंबी भगवान चारभुजा नाथ की प्रतिमा बनाने वाली,  मेड़ता की बेटी, आरती ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है . आरती ने अपना अगला लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने का रखा है.

लॉक डाउन में पता चला टैलेंट और मेड़ता की बेटी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Merta City : नागौर जिले के मेड़ता उपखंड के छोटे से गांव बड़गांव की बेटी आरती ने टाइपोग्राफीक स्केच बनाने में महारत हासिल कर अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. ढाई लाख शब्दों से जय श्री चारभुजा नाथ लिखकर, भगवान चारभुजा नाथ का कपड़े पर सबसे बड़ा टाइपोग्राफीक स्केचबनाकर सभी को दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया था. आरती ने अपनी इसी तस्वीर को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल करने का आवेदन किया था. 

आरती की बनाई गई इस प्रतिमा ने आरती का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया. आरती ने बताया कि मैंने इस स्केच को तैयार करते हो समय मार्कर, चारकोल , पेंसिल सहित अन्य चीजों का इस्तेमाल किया. आरती बिना देखे ही हुबहू स्केच बनाने में माहिर है. 

आरती ने भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी ,रोहित शर्मा ,हार्दिक पांड्या , विराट कोहली , गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत कई नामी-गिरामी हस्तियों के स्केच तैयार किए है. जिन्हें वो खुद ही अपने हाथों से इन खिलाड़ियों को देने की इच्छा रखती है. आरती ने बताया कि फ्रांस इटली कनाडा यूके के लोग भी अपना स्केच बनवाने के लिए उनसे संपर्क कर चुके हैं.

साधारण परिवार में जन्म लेने वाली आरती के पिता नेमीचंद गांव में ही सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम करते हैं. आरती की परवरिश और पढ़ाई मेड़ता क्षेत्र में ही पूरी हुई है. आरती को अपनी प्रतिभा का एहसास लॉक डाउन में घर पर समय बिताने के लिए शुरू की गई पेंटिंग से हुआ.

रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां

नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें

Kotputli : घर में घुसकर फायरिंग और लूट, बावरिया गैंग पर पुलिस को शक

Trending news