राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का अंडर-18 भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205359

राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का अंडर-18 भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन

अंडर 18 भारतीय टीम में लोकेंद्र सिंह, जयदीप राठौड़ और जितेंद्र शर्मा का चयन होना हमारे लिए ना केवल गौरव का विषय है, बल्कि इस चयन से हमें एक नई ऊर्जा मिली है, जिससे हम आश्वस्त है कि प्रदेश में खेलों का भविष्य स्वर्णिम बनने वाला है

राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का अंडर-18 भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन

Deedwana: ओडिसा के कटक में प्रारम्भ हुई जूनियर एशियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान प्रदेश से तीन खिलाड़ियों का चयन प्रदेश में खेलों की स्थिति में सकारात्मक प्रगति को दर्शाता है.

अंडर 18 भारतीय टीम में लोकेंद्र सिंह, जयदीप राठौड़ और जितेंद्र शर्मा का चयन होना हमारे लिए ना केवल गौरव का विषय है, बल्कि इस चयन से हमें एक नई ऊर्जा मिली है, जिससे हम आश्वस्त है कि प्रदेश में खेलों का भविष्य स्वर्णिम बनने वाला है. राजस्थान बास्केटबॉल संघ के प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया के समक्ष यह बात कही.

यह भी पढ़ें-RAS आकाश तोमर को 'गुर्जर' शब्द लिखने पर धोना पड़ा था जॉब से हाथ, अब हुए बहाल

शेखावत ने कहा कि हम बीते दस-ग्यारह वर्षों में अच्छा खेल प्रदर्शन कर रहे हैं, हमारी हर वर्ग की टीम राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम और गौरव बढ़ा रही है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने तीनों खिलाड़ियों के चयन पर अंतिम मुहर लगा दी है. हम आज कटक पहुंच गए हैं. 

उल्लेखनीय है कि अंडर 18 एशियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता की टेक्नीकल कमेटी में राजस्थान बास्केटबॉल संघ के डीडवाना निवासी अंतर्राष्टीय रैफरी हासम खान को कमिश्नर नियुक्त करने साथ ही डीडवाना के एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़, जो वर्तमान में राजस्थान बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ साथ ओलिम्पिक संघ के भी अध्यक्ष है को प्रतियोगिता का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. डीडवाना को बास्केटबॉल के लिए खेलनगरी कहा जाता है. अकेले डीडवाना में सैंकड़ों की संख्या में बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिदिन की ट्रेनिंग लेते हैं. यहां बास्केटबॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय लेवल के कोर्ट भी बनवाये गए हैं. प्रतिवर्ष होने वाले टूर्नामेंट्स से पहले राजस्थान  की टीमों को यहीं प्रशिक्षण दिया जा रहा है और टीम चयन भी डीडवाना में ही किया जाता है.
           
खान और राठौड़ की नियुक्ति और तीन खिलाड़ियों का भरतीय टीम में चयन होने पर खेल जगत में हर्ष व्याप्त है नगर की अनेक खेल संस्थाओं, संगठनों,  सहित महावीर ओझा, नरपत सिंह राठौड़, गुमान सिंह, सुरेश मारोठिया, मोहम्मद नईम खत्री, विवेक रंजन सिंह, गुलाब कच्छावा, अमजद एच पठान, कृष्ण मोहन शास्त्री, कुलदीप पँवार, विक्रम पँवार, रमेश वर्मा, गोविंद गुर्जर, देवेश त्रिपाठी, शंकर सैनी, अबरार अली बेरी, हाजी सलीम खान पठान, अरशद एच पठान, बजरंग पँवार, श्रीमती सकीला परिहार खान, रमाकांत सारस्वत, सुश्री त्रिवेणी शर्मा, सुश्री रेखा जैन, श्रीमती सुधा सारस्वत,  एडवोकेट वीपी सिंह, यूनूस पठान, पीयूष द्विवेदी, राम चन्द्र तापड़िया, अशोक शर्मा, अनन्त शर्मा, सुरेश वर्मा,  आदि ने बधाइयां प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

REPORTER - HANUMAN TANWAR

Trending news