पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की मांग को लेकर BJP युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212508

पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की मांग को लेकर BJP युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

बीजेपी युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी कर दी है. उसके बाद भी राजस्थान सरकार वैट कम करने को तैयार नहीं है, जिसकी वजह से पूरे देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमतें राजस्थान में है. 

पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की मांग को लेकर BJP युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Kota: कोटा बीजेपी युवा मोर्चा ने पेट्रोल-डीजल पर प्रदेश में वैट कम करने की मांग को लेकर सर्किट हाउस से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. 

केंद्र सरकार ने जनहित में बड़ा निर्णय लेते हुए पेट्रोल पर 8 प्रति लीटर और डीजल पर 6 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई. देशभर में बीजेपी शासित राज्यों में भी सरकार के इस फैसले के बाद अनुसरण करते हुए अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट में कटौती की लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. इसका विरोध दर्ज करवाते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे और सर्किट हाउस से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर नारेबाजी की. 

क्या बोले बीजेपी युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष सुदर्शन गौतम 
बीजेपी युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी कर दी है. उसके बाद भी राजस्थान सरकार वैट कम करने को तैयार नहीं है, जिसकी वजह से पूरे देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमतें राजस्थान में है. 

आज बीजेपी युवा मोर्चा सड़क पर उतरा है और प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे रहे हैं. अगर इसके बाद भी राज्य सरकार नहीं चेती और प्रदेश में वैट कम नहीं किया गया तो इसे आंदोलन के रूप में परिवर्तित किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!

यह भी पढे़ं- लंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news