ग्रामीणों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209275

ग्रामीणों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत दुधाबेरा के ग्रामीणों ने सरपंच खेमाराम जोया के नेतृत्व में सजनी के स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

दुधाबेरा के ग्रामीणों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश.

Shergarh: विश्व पर्यावरण दिवस पर पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत दुधाबेरा के ग्रामीणों ने सरपंच खेमाराम जोया के नेतृत्व में सजनी के स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन जोधपुर के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरिसिंह गोयल लादूराम ने विजयनगर खुडियाला में एवं दुधाबेरा सरपंच खेमाराम जोया एवं अध्यापक गुसाईंराम ने ग्रामीणों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है,इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को मजबूत करें. 

इस दौरान कहा कि अगर मानव को बचाना है तो हमें पौधे लगाना अति आवश्यक होगा एवं उनकी देखभाल करना हमारा फर्ज बनता है. पौधे रहेंगे तो मानव रहेगा, जीव जंतु भी रहेंगे नहीं तो पर्यावरण संरक्षण खत्म हो जाएगा, इसलिए हमें पर्यावरण सरंक्षण को महत्व देते हुए आने वाली बरसात के मौसम में हर घर में पौधा लगाकर गांव को हरा-भरा बनाकर खुशहाल जिंदगी के बारे में विचार करते हुए पौधों को महत्व दें.

ये भी पढ़ें- लहसुन ने ​निकाला किसानों का दम, खरीद को लेकर बढ़ी रार, जानें क्या कहा किसान संघ ने

 उन्होंने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन गैस एवं प्राकृतिक हवा मिलती है इसलिए इनकी देखभाल करना अति आवश्यक है. इस मौके पर सरपंच खेमाराम जोया अध्यापक गोसाई राम चौधरी मुन्नालाल चौधरी मेट श्रवण जोया हनुमान राम सेन मदनराम जियाराम कुंभाराम चौधरी हेमाराम जोया पूजाराम भील गोरखधाम जोया सत्यदेवी भूरदेवी कसुंबीदेवी धापूदेवी लालाराम जियाराम चेतनराम चौधरी सीमा देवी विजय नगर में ममता गोदारा कुमाता जाखड़ शकुंतला सोनिया सुमन पूजा धनाराम सहित ग्रामीणजन मौजूद थे.

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 

Trending news