Jodhpur News: जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर इनोवा और एक टैक्सी के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार NH 125 पर सुबह इनोवा तेज गति से आ रही थी, इस दौरान वह टैक्सी से भिड़ गई.
ऐसे में टैक्सी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि टैक्सी ड्राइवर के शव के टुकड़े हो गए. वहीं गंभीर घायल को तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए सेतरावा अस्पताल ले जाया गया. वहां से देचू भेजा गया.
घटना NH 125 पर किया खियासरिया गांव के पास हुई है. उसके बाद देचू पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद देचू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं टैक्सी ड्राइवर के घर घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद से परिवार में मातम पसर गया है.