जोधपुर न्यूज: पानी की टंकी में गिरी बच्ची को बचाने के प्रयास में दर्दनाक हादसा हो गया. इस दौरान करंट फैल गया और 8 लोग झुलस गए. जिनमें से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
Trending Photos
Jodhpur: जोधपुर में एक हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जोधपुर के ग्रामीण इलाके देचू के मांडल में करंट की चपेट में आने से हुआ. करंट की चपेट में 8 लोग आ गए.
मामले के मुताबिक एक घर के अंदर बने पानी की टंकी में गिरी लड़की को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक लोहे की सीढ़ी के ऊपर बिजली के नंगे तार जा रहे थे इसी वजह से करंट सीढ़ी में फैल गया. करंट के कारण 8 लोग झुलस गए. वहीं 3 लोग जख्मी हैं. इसके अलावा 2 की हालत गंभीर बताई जा है और मौके पर 3 लोगों की मौत हुई है.
जोधपुर में दोनों गंभीर मरीजों को रेफर किया गया है. देचू के पास मंडला कला गांव में मंगलवार की शाम करीब 7 बजे के करीब ये हादसा हुआ. हादसा भजनलाल बिश्नोई के घर हुआ. जोधपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर हादसा हुआ है. ब ता दें कि भजनलाल की 7 साल की बेटी पानी की टंकी में गिर गई,जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गांव के लोगों ने उसको बचाने का प्रयास किया. इसके बाद लोग पानी की टंकी के पास लोहे की सीढ़ी लेकर आए और सीढ़ी टैंक में उताने की कोशिश करने लगे. जिससे बच्ची सीढ़ी पर चढ़कर ऊपर की ओर आ जाए. इसी दौरान ऊपर से गुजर से बिजली के नंगे तार सीढ़ी से टच हो गए और सीढ़ी में करंट फैल गया और चपेट में आने से 8 लोग झुलस गए.
अस्पताल में 3 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं 5 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई. इसी वजह से उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर रेफर कर दिया गया. देचू पुलिस थाना अधिकारी का कहना है कि मंडला कला गांव के भजनलाल बिश्नोई के घर में उसकी बेटी पानी में गिर गई. उसको बचाने के चक्कर में 8 लोग झुलसे हैं जिनमें से 3 की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- RBSE Result 2023 : मई में इस दिन आ रहा है, आरबीएसई 8वीं, 10वीं 12वीं का रिजल्ट Latest Updates
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में हुई IAS परी बिश्नोई की सगाई, दादी और मां ने किया डांस, फोटो वायरल
यह भी पढ़ेंः इस महिला IPS की मां करती थी मजदूरी, खुद 21 साल की उम्र में बनीं ऑफिसर