जोधपुर के लोहावट के जालोड़ा गांव में एक युवती द्वारा चारा डालने के बने छपरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की सूचना पर लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी रखवाया.
Trending Photos
Jodhpur: जोधपुर के लोहावट के जालोड़ा गांव में एक युवती द्वारा चारा डालने के बने छपरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवती के आत्महत्या करने की सूचना पर लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर लोहावट सीएचसी रखवाया. मौके पर से पुलिस को दो लाईन का सोसाइड नोट भी मिला है. युवती के परिजनों ने आमला निवासी केसाराम जाट सहित अन्य युवकों के खिलाफ युवती को प्रताडित करने व उससे आहत होकर युवती द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए, लोहावट पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने बताया की आईदानराम पुत्र पेमाराम मेघवाल निवासी जालोडा ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसकी भांनजी बबु (21) पुत्री नखताराम निवासी रामदेवनगर आमला जिसे उसका पड़ोसी केसाराम जाट करीब एक माह पहले डरा धमका कर अपने साथ भगा कर ले गया था, जिसकी सूचना फलोदी थाना में दी गई थी. बाद में पुलिस ने युवती को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया था. उसके बाद वो अपनी भांनजी को ननिहाल लेकर आ गए, ताकि कोई तंग नहीं करें. यहां आने के बाद भी आरोपी युवक फोन पर निरंतर युवती को तंग करते रहें तथा आरोपी केसाराम व उसके भाई प्रहलादराम तथा अन्य सहयोगी के द्वारा उसे मरवाने की धमकी दिया करते थे. आज जब परिजन जब खेत में कार्य करने के बाद घर आये तो बबु को घर पर नहीं देखा, सभी भाइयों के घरों में पूछने पर कही नहीं मिली. जिसके बाद चारा डालने के छपरा (टीन शेड) को बंद पाया तो पीछे बनी खीड़की से देखा तो युवती को लटकते हुए पाया.
रिपोर्ट में परिजनों ने आरोप लगाया कि बबु ने प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉडर्म करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस पूरे मामले की जांच लोहावट सीओ पारस सोनी को सौंप दी गई है.
जोधपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
यह भी पढे़ं- Lumpy skin disease: श्रीगंगानगर में कम होने लगा लंपी स्किन का प्रभाव, भेंट किया गया दवाओं का मिनी ट्रक
यह भी पढे़ं- Lumpy skin disease: सरदारशहर में लंपी पीड़ित गोवंशों के लिए वितरित की गई फ्री दवाइयां