माली समाज के आराध्य देव भक्त शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से हुआ आयोजित.
Trending Photos
Jalore: माली समाज के आराध्य देव भक्त शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से हुआ आयोजित. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे जागनाथ महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा से शौभायात्रा का हुआ आयोजन. शौभायात्रा राजेन्द्र नगर जालोर से गाजो बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा शुरू होकर अस्पताल चौराया, हरिदेव जोशी सर्कल होते हुए भक्त श्री लिखमींदास जी मंदिर धर्मशाला, सब्जी मंडी बागोड़ा रोड़ पहुंची.
यह भी पढ़ें- Jalore: एनीमिया रोकथाम की दर को कम करने चलाया जा रहा है सुरक्षा चक्र कार्यक्रम
वहीं इस भव्य शोभायात्रा यात्रा में माली समाज के युवाओं और मातृ शक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया शौभायात्रा में छोटी छोटी बच्चियों द्वारा कलश लिए आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं इस यात्रा में शिव का रूप धारण किए युवाओं ने शिव तांडव नृत्य किया जो सनातन धर्म संस्कृति कि मिशाल पेश की.
वहीं इस यात्रा में ज्योति बा फुले, सावित्रीबाई फुले कि झाकीया आकर्षक का केंद्र रही. वहीं पुरी यात्रा में लिखमीदासजी महाराज के जय कारे गुंज उठे. वहीं लिखमीदास जी महाराज के मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण के बाद महिला संगीत का हुआ आयोजन. समाज की महिलाओं ने लिखमीदास जी जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी गई.
Reporter: Dungar Singh