जालोर: ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन,वीजेता टीमों को मंत्री ने किया पुरस्कृत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1356595

जालोर: ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन,वीजेता टीमों को मंत्री ने किया पुरस्कृत

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन मंत्री सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में राव दादोसा रिड़मलसिंह स्टेडियम चितलवाना में हुआ.जहां मंत्री ने वीजेता टीमों के कप्तान को साफा पहनाकर पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया.मंत्री ने कहा कि खेल से दिल और दिमाग दोनो मजबूत होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति

जालोर: ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन,वीजेता टीमों को मंत्री ने किया पुरस्कृत

जालोर: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन मंत्री सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में राव दादोसा रिड़मलसिंह स्टेडियम चितलवाना में हुआ.जहां मंत्री ने वीजेता टीमों के कप्तान को साफा पहनाकर पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया.मंत्री ने कहा कि खेल से दिल और दिमाग दोनो मजबूत होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को किस न किसी खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए.

प्रदेश में राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस अनोखी और सुंदर पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है पहली बार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण पुरुषों बुजुर्गों और महिलाओं ने भी हिस्सा लिया है और पांच दिन तक चले इस खेल संगम में दर्शकों ने लुत्फ उठाया. उपखंड अधिकारियों द्वारा इस सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षा विभाग और खेल प्रशिक्षकों का धन्यवाद अर्पित किया गया.

अलग-अलग खेलों में महिलाओं ने लहराया परचम
पांच दिन तक चले इस खेल संगम में कई खेल देखने को मिले. इस प्रतियोगिता में पुरुष कबड्डी वर्ग में ग्राम पंचायत डूंगरी वीजेता व ग्राम पंचायत सेसावा उप वीजेता रही. महिला कबड्डी वर्ग में ग्राम पंचायत भीमगुड़ा वीजेता व निम्बाउ उप वीजेता रही. हॉकी पुरुष वर्ग में ग्राम पंचायत रामपुरा वीजेता व ग्राम पंचायत डावल उप वीजेता रही.वॉलीवाल स्मेस में पुरुष वर्ग में ग्राम पंचायत सेसावा वीजेता व ग्राम पंचायत वीरावा उप वीजेता रही.इसी प्रकार शूटिंग वॉलीवाल में ग्राम पंचायत सिवाड़ा वीजेता व ग्राम पंचायत परावा उप वीजेता रही.खो-खो महिला वर्ग में डूंगरी वीजेता व परावा उप वीजेता रही.टेनिस बॉल क्रिकेट में ग्राम पंचायत परावा वीजेता व ग्राम पंचायत केसुरी उप वीजेता रही.

समापन समारोह में ये लोग हुए शामिल

इस समापन समारोह के अवसर पर प्रधान प्रतिनिध हिन्दुसिंह दूठवा, एसडीएम शैलेंद्रसिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह,डीएसपी रुपसिंह ईन्दा,बीडीओ मूलेन्द्रसिंह राठौड़,तहसिलदार रायमल चौधरी,एसीबीईओ मंगलाराम बिश्नोई,सरपंच प्रेमा देवी बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के जिलाध्यक्ष सुरजनराम बिश्नोई,शारीरिक संघ ब्लॉक अध्यक्ष जगदीशचंद्र साहू,पूनमचंद साहू,घेवरचंद,रामकिशन डारा,शैतानसिंह भादू,गणपतलाल भादू सहित ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद रहे.

Reporter- Dungar Singh

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news