Jalore News: जालौर स्थित रावणा राजपूत सभा भवन और छात्रावास में राजकीय कर्मचारी परिचय और स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ है.
Trending Photos
Jalore News: जिला रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा के संयुक्त तत्वाधान में जालौर स्थित रावणा राजपूत सभा भवन और छात्रावास में प्रथम राजकीय कर्मचारी परिचय एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जालौर रामलाल मेघवाल, विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह सिसोदिया जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, महासभा जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा और एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया जिला अध्यक्ष युवा महासभा थे. समारोह की अध्यक्षता सूरज सिंह इंदा कार्यक्रम जिला संयोजक ने की, मंच संचालन पुख सिंह भाटी और राजेंद्र सिंह सियाणा ने किया है.
समारोह का प्रारंभ सरस्वती दीप प्रज्वलन के साथ किया गया और अतिथि गण का स्वागत किया गया. सूरज सिंह इंदा ने समारोह की रूपरेखा और प्रस्तावना पेश की है. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जालौर रामलाल मेघवाल ने रावणा राजपूत समाज और रावणा राजपूत कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु साथ देने की बात कही और समाज संगठन के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में ऐसे लीक हुआ वनरक्षक परीक्षा का पेपर, हाथ से लिखे गए हैं पूरे 62 सवाल
राजू सिंह राजपुरा और दलपत सिंह आर्य ने कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं के बारे में अवगत कराया. गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने सामाजिक संगठन की राजनीतिक भूमिका पर बात की, एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया ने समारोह की महत्ता, राजकीय कर्मचारियों की सामाजिक संगठन में भूमिका और रावणा राजपूत कर्मचारी परिषद के गठन की बात कही, जिस पर राजू सिंह राजपुरा और एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया ने सभी से चर्चा कर सर्वसम्मति से रावणा राजपूत कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष हेतु सूरज सिंह इंदा और महामंत्री सुशील पाल सिंह गहलोत के नाम की घोषणा की है.
समारोह में सभी राजकीय कर्मचारियों का परिचय करवाया गया और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. समारोह में जबर सिंह झाब, विजय सिंह इंदा, अशोक सिंह मांगलिया, भैरू सिंह इत्यादि वक्ताओं ने संबोधन दिया. सभी वक्ताओं और पदाधिकारियों ने सामाजिक संगठन में कर्मचारियों की भूमिका पर चर्चा की और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
समारोह में जिला युवा महासभा महामंत्री मदन सिंह डूंगरी, वीरेंद्र सिंह पवार, कल्याण सिंह परमार, अभयसिंह मांडवला, मनोहर सिंह बेरठ, बलवंत सिंह सायला, शैतान सिंह बागोड़ा, सोमेश्वर सिंह भीनमाल, जय सिंह इंदा, धन सिंह परमार, मनजीत सिंह भाटी, बिशन सिंह सोलंकी, किरण सिंह थुंबा, कल्याण सिंह आहोर, भैरू सिंह रामा, अनोप सिंह भाटी, विक्रम सिंह सायला, जबर सिंह सुराणा, नाहर सिंह बागोड़ा,सहित समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.
Reporter: Dungar Singh
खबरें और भी हैं...
Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण
CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात
ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल