Jaisalmer News: घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गए थे दो मासूम, 6 घंटे बाद टांके में मिले दोनों के शव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2461250

Jaisalmer News: घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गए थे दो मासूम, 6 घंटे बाद टांके में मिले दोनों के शव

जैसलमेर के बबर मगरा इलाके में कल शाम से 2 मासूम चाचरे भाई घर से गायब हो गये परिवार के ढूंढने के बाद 6 घंटे बाद शव एक खाली घर में बने पानी के टाके में मिलने से हड़कंप मच गया.

Jaisalmer News: घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गए थे दो मासूम, 6 घंटे बाद टांके में मिले दोनों के शव

Jaisalmer News: जैसलमेर के बबर मगरा इलाके में कल शाम से 2 मासूम चाचरे भाई घर से गायब हो गये परिवार के ढूंढने के बाद 6 घंटे बाद शव एक खाली घर में बने पानी के टाके में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों के शवों को जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया.दोनों बच्चों के परिजनों ने बच्चों एक शरीर पर चोट के निशान देखने पर हत्या का शक जताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं परिजनों ने मोर्चरी में धरना लगाया है.

Tonk News: मदरसे में छात्राओं के साथ अश्लीलता,  व्यवस्थापक को 5 वर्ष की सजा, 60 हजार रुपये का जुर्माना

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे के बाद बबर मगरा इलाके में 2 बच्चे आदिल खान पुत्र शोकत खान उम्र 6 साल और हसनेन खान पुत्र पीर बख्स 8 साल घर के बाहर खेल रहे थे. शाम करीब 7 बजे परिजनों ने जब बच्चों की सर संभाल ली तो वे नजर नहीं आए. 

काफी देर तलाश के बाद पुलिस और परिजनों को उनके शव घर के पास ही बने एक मकान के पानी के हौद में मिले. शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

बबर मगरा में मचा हड़कंप
दो बच्चों एक शव एक साथ मिलने के बाद बबर मगरा इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक आदिल के पिता शोकत खान, मदरसा पैरा टीचर है. उनके 1 लडकी है और 1 लड़का आदिल ही है. वहीं मृतक हसनेन का पिता पीर बख्स, मजदूर का काम करते हैं. पीर बख्स के तीन लड़के है. हसनेन सबसे छोटा है. दोनों की इस तरह मौत से हर कोई दुखी है. वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bhilwara News:महात्मा गांधी चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का खेल, जांच कमेटी ने अभी तक नहीं सौंपी रिपोर्ट

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news