इस आगाज के दौरान आसमान में गुब्बारे छोड़कर और भव्य शोभा यात्रा के साथ मरू महोत्सव के कार्यक्रमों का शुरुआत की गई, जिसमें तेरहताली, पुरुष महिला रस्साकशी और साफा बांधो प्रतियोगिता हुई.
तेरहताली नृत्य में महिलाओं के राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक दिखाई, जिसमें वे सभी राजस्थानी वेशभूषा पहने हुए डांस कर रही थी. यह डांस लोगों के लिए आर्कषण का केंद्र बना रहा.
इस दौरान मंच पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, कलेक्टर टीना डाबी, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर और कही अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने तेरहताली नृत्य की काफी तारीफ की.
वहीं, इसके बाद पुरुष-महिला रस्साकशी की प्रतियोगिता हुई, जिसमें कई पुरुष और महिला ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों में काफी भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं, लोगों की जबरदस्त भीड़ भी देखी गई.
वहीं, आज मरू महोत्सव 2023 के सभी कार्यक्रम परमाणु नगरी पोकरण में होंगे. वहीं, 3, 4 और 5 फरवरी को मरू महोत्सव स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आयोजित होगा, जिसमें कई बड़े कलाकार आने वाले हैं.
मरू महोत्सव 2023 में सेलिब्रिटी मिलिंद गाबा, आस्था गिल की आज शाम भव्य सांस्कृतिक संध्या होगी. वहीं, सवाई भाट व स्वरूप खान राजस्थानी लोक संस्कृति स्वर लहरियां की बिखेरेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़