आज विश्व विख्यात मरू महोत्सव 2023 का परमाणु नगरी पोकरण से शुरू किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, कलेक्टर टीना डाबी ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का आगाज किया.
मरू महोत्सव 2023 की शुरुआत के दौरान लोककला और संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई दिया, जो आने वाली 3 फरवरी से 5 फरवरी तारीख के प्रोग्रामों में भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही भव्य शोभा यात्रा सालम सागर तालाब से रवाना हुई.
मरू महोत्सव 2023 में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक जैसलमेर में सेलिब्रिटी और लोगों को तांता लगा रहेगा. इस मरू महोत्सव में मिलिंद गाबा, आस्था गिल, अंकित तिवारी के साथ-साथ कई ओर सेलिब्रिटीज की भव्य सांस्कृतिक संध्या होगी.
इस मरू महोत्सव में सवाई भाट व स्वरूप खान अपनी आवाज से राजस्थानी लोक संस्कृति को बिखेरेंगे. वहीं, मरू महोत्सव को लेकर आमजन में भारी उत्साह नजर आ रहा है. 3, 4 और 5 फरवरी को स्वर्ण नगरी जैसलमेर में कार्यक्रम आयोजित होगा.
मरू महोत्सव के आगाज के दौरान फेमस आईएएस और कलेक्टर टीना डाबी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. वहीं, मरू महोत्सव में आज साफा बांधों प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी और मटका रेस आदि प्रतियोगिता होंगी.
बता दें कि कल मरू महोत्सव 2023 के तहत जैसलमेर में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सलीम सुलेमान नाइट प्रोग्राम होगा, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़